सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन, 3,858 शिक्षक मतदाता सूची में शामिल
![]() |
| /// जगत दर्शन न्यूज |
छपरा (बिहार): 30 दिसंबर 2025
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को विधिवत रूप से कर दिया गया। इस अंतिम सूची में सारण जिलांतर्गत बनाए गए सभी 20 मतदान केंद्रों पर कुल 3,858 निर्वाचकों का नाम शामिल किया गया है, जिनमें 3,107 पुरुष एवं 751 महिला शिक्षक मतदाता हैं। अंतिम प्रकाशन के साथ ही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े निर्वाचन कार्य की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।
अंतिम प्रकाशन के उपरांत जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं सभी दलों को समान जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी के साथ-साथ पेन ड्राइव के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी सभी दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधी तैयारियों में सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचक सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका या तकनीकी समस्या होने पर समय रहते निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं अधिकृत प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन के बाद अब शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी चुनावी गतिविधियों को गति मिलने की संभावना है।

