मांझी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाजों की तलाश जारी
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मांझी थाना पुलिस ने डुमरी गांव में छापेमारी कर करीब 53 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग डुमरी गांव में अवैध शराब का व्यापार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी की, जिसमें मौके से कुल 52.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मौके पर मौजूद धंधेबाज भागने में सफल हो गए। इस मामले में डुमरी गांव निवासी लाल मोहर के पुत्र चंदन कुमार और रामजी यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है।
यह कार्रवाई मांझी पुलिस की अवैध शराब और अपराध के खिलाफ सख्त रवैये का उदाहरण है।
