अवैध पशु तस्करी पर पुलिस का प्रहार, 9 बछड़े बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): अवैध पशु तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र से नौ छोटे बछड़ों को बरामद किया है और एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 25 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे पशु तस्करी में संलिप्त नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाजीपुर की ओर से एक मैजिक वाहन पर चोरी के बछड़ों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस की टीम ने शिवबच्चन चौक खनन चेक पोस्ट के आगे सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक मालवाहक वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें नौ छोटे बछड़े पाए गए, जिन्हें अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था।
जांच के दौरान वाहन चालक से मवेशियों की खरीद-बिक्री और परिवहन से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी बछड़ों को विधिवत जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनु खलीफा उर्फ भोदु, पिता नागेन्द्र खलीफा, निवासी नजरमीरा, हाल मुकाम एक नंबर ढाला के पास, थाना सोनपुर, जिला सारण के रूप में हुई है। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 1234/25, दिनांक 25.12.25 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(2), 317(4) तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(a)(d) के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मालवाहक वाहन और नौ छोटे बछड़ों को जब्त किया है। पूरी कार्रवाई सोनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा अंजाम दी गई। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु तस्करी और पशु क्रूरता के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे अपराधों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

