सारण: लूट कांड का 12 घंटे में खुलासा, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का महज 12 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा मोटरसाइकिल बरामद की है। यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण की ओर से 22 दिसंबर 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को मुफस्सिल थाना को लूट की घटना से संबंधित एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। आवेदन में पीड़ित ने बताया था कि दो अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 657/25, दिनांक 21.12.2025, धारा 309(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के शीघ्र उद्भेदन के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त आसूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई मोबाइल फोन के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस द्वारा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बलवंत सिंह, पिता प्रभुनाथ सिंह, निवासी दहियावों टोला, थाना मुफस्सिल, जिला सारण तथा मनीष कुमार सिंह, पिता त्रिभुवन सिंह, निवासी साढ़ा ढाला नेवाजी टोला, थाना मुफस्सिल, जिला सारण के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त बलवंत सिंह का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसके विरुद्ध नगर थाना, मुफस्सिल थाना एवं भगवान बाजार थाना में लूट, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं आम नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

