सारण में पुलिस–अपराधी मुठभेड़: कुख्यात शिकारी राय अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में हुई एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के छोटी तेलपा में गोलीबारी कर एक व्यक्ति की हत्या के मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधकर्मी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसएसपी सारण के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने एएसपी सदर के नेतृत्व में की। पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर को दरियापुर बिसही निवासी भीषम राय उर्फ आजाद सिंह की हत्या कर अपराधी फरार हो गए थे। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिकारी राय को अख्तियारपुर नहर के पास से दबोच लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए पुरानी रंजिश को कारण बताया और घटना में प्रयुक्त हथियार को बिशनपुर ढाला के बगीचे में छुपा देने की जानकारी दी।
पुलिस टीम जब हथियार बरामदगी के लिए बिशनपुर बगीचा पहुंची तो पकड़ा गया अपराधकर्मी अचानक हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली शिकारी राय के पैर में लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस पदाधिकारी पु.अ.नि. सुमन कुमार भी घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी को अस्पताल में उपचार के बाद पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।
गिरफ्तार नंदकिशोर राय के विरुद्ध मुफस्सिल, परसा, गरखा, भगवानबाजार और दरियापुर सहित कई थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और बैंडिट्री से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले में बरामदगी में दो पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो खोखा, तीन मैगजीन और घटना में प्रयुक्त कपड़े शामिल हैं। एसएसपी सारण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, नगर थाना, गरखा थाना, मुफस्सिल थाना की टीमों के साथ जिला आसूचना इकाई सारण शामिल रही। पुलिस ने बताया कि मृतक और गिरफ्तार अपराधी दोनों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

