विदाई समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक मंगलेश्वर मिश्र, शिक्षा सुधार के प्रति समर्पण की हुई सराहना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी के सोनबरसा मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मंगलेश्वर मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार, शिक्षकों तथा स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक मुरलीधर सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक विजेन्द्र तिवारी ने किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण विदाई गीत से हुई, जिसने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। इसके बाद अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक मंगलेश्वर मिश्र का शैक्षणिक सेवाकाल अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री मिश्र हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहे और विद्यालय में शिक्षा का दीप प्रज्वलित करने के लिए निरंतर कार्यरत रहे। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मिश्र न केवल छात्रों को संस्कारपूर्ण शिक्षा देते रहे, बल्कि शिक्षकों व अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरूक करते रहे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा से सेवानिवृत्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन शिक्षक के रूप में बेदाग सेवा-काल के बाद सेवानिवृत्त होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने श्री मिश्र से अपने शिक्षकीय जीवन में कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक मंगलेश्वर मिश्र भावुक हो उठे और कहा कि विद्यालय के विकास तथा छात्रों की प्रगति के लिए उन्होंने सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, जिसमें उन्हें सभी का सहयोग मिला। कार्यक्रम में उदय शंकर सिंह गुड्डू, सकलदीप सिंह, सविता कुमारी, रीना कुमारी, संजीव कुमार, बृजेश कुमार तथा शिक्षक तारकेश्वर तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री मिश्र के योगदान को याद किया।

