सारण में बड़ा शराब तस्करी रैकेट ध्वस्त, ट्रक से 1845 लीटर विदेशी शराब बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में शराबबंदी कानून के कड़े प्रवर्तन के क्रम में सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट को ध्वस्त करते हुए हरियाणा से लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई 4 दिसंबर 2025 को देर शाम गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पटना ने संकेत दिया था कि मेथवलिया मार्ग से एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने साढ़ा बाजार समिति स्थित दिव्य ज्योति आई सेंटर के निकट सघन वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने का प्रयास करता पाया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ट्रक को मौके पर ही रोक लिया गया। वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम निक्कु कुमार और विजय सहनी, दोनों निवासी करजा थाना, जिला मुजफ्फरपुर बताया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति ने उन्हें हरियाणा के पानीपत से मोतीपुर तक शराब की खेप पहुंचाने के लिए 20-20 हजार रुपये देने का लालच दिया था। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को इसके डाला में एक विशेष रूप से तैयार गुप्त तहखाना मिला। तहखाना खोलने पर उसमें से कुल 1845 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही विधिसम्मत जप्ती सूची तैयार कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 645/25 दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके। पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश में टीमों को सक्रिय कर चुकी है और जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की आपूर्ति, भंडारण और परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बरामदगी में 1845 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। पूरे अभियान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं थाना पुलिस की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। सारण पुलिस ने कहा है कि वह नागरिकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और मद्य निषेध कानून के पूर्ण पालन हेतु सदैव तत्पर है।
---
सारण शराब तस्करी, 1845 लीटर शराब जब्त, बिहार पुलिस कार्रवाई, अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, मुफस्सिल थाना छापेमारी, SSP Saran, Liquor Smuggling Bihar
#SaranPolice #BiharPolice #LiquorSmuggling #MadhNishedh #CrimeControl #SaranNews #PoliceAction #LiquorSeizure

