7 दिसंबर को होगी हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा, 340 उम्मीदवार होंगे शामिल
सारण (बिहार): निदेशक, मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना द्वारा जारी पत्रांक-954/रा०, दिनांक 17 नवंबर 2025 के आलोक में सारण प्रमंडल में राजपत्रित एवं अराजपत्रित कोटि की हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा तथा हिंदी लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में राजपत्रित कोटि के 24 और अराजपत्रित कोटि के 316 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बड़ी संख्या में आवेदकों को ध्यान में रखते हुए जिला स्कूल, छपरा को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र पर सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
परीक्षा के सफल और पारदर्शी संचालन के लिए आयुक्त, सारण प्रमंडल ने पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है। इस क्रम में श्रीमती भारती कुमारी, उप निदेशक, कल्याण, सारण प्रमंडल, छपरा को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं श्री अमित कुमार, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण प्रमंडल, छपरा को परीक्षा प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अधिकारियों को परीक्षा की सुचारु, निष्पक्ष और अनुशासित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजभाषा नीति को सुदृढ़ करने और सरकारी कर्मियों में हिंदी के आधिकारिक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। इस बार भी परीक्षा को उच्च मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटा है।

