कर्तव्य में लापरवाही पर जलालपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, एसएसपी सारण ने शुरू की विभागीय कार्रवाई
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा जलालपुर थाना क्षेत्र में बंदर की हत्या से जुड़े वायरल वीडियो की जांच में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर जलालपुर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० चंदन कुमार राम को उनके पद से हटा दिया गया है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार थानाध्यक्ष द्वारा घटना को अपेक्षित गंभीरता से नहीं लिया गया, साथ ही वन विभाग को समय पर सूचना नहीं देने जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों की उपेक्षा की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थानाध्यक्ष का व्यवहार संवैधानिक दायित्व और पुलिस सेवा के मानकों के विपरीत रहा।
घटना के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, परंतु प्राप्त उत्तर को असंतोषजनक पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। आदेश के अनुसार उन्हें तत्काल प्रभाव से जलालपुर थानाध्यक्ष पद से हटाकर पुलिस केंद्र, सारण में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस कार्रवाई को सारण पुलिस की शून्य-सहनशीलता नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके अंतर्गत किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कर्तव्य में लापरवाही किए जाने पर कठोर कदम उठाए जाते हैं।
एसएसपी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सारण पुलिस कर्तव्य पालन, जिम्मेदारी और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसलिए किसी भी स्तर की लापरवाही, विशेषकर संवेदनशील मामलों से संबंधित, को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने यह संदेश भी दिया है कि जनता के विश्वास और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने कार्यों में उच्चतम अनुशासन और सतर्कता बरतनी होगी। सारण पुलिस ने पुनः दोहराया है कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए वह सदैव तत्पर है।
---
सारण पुलिस कार्रवाई, जलालपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, कर्तव्य में लापरवाही, बंदर हत्या वायरल वीडियो, विभागीय जांच सारण, SSP Saran Action, Bihar Police News
#SaranPolice #BiharPolice #LawAndOrder #JalalpurThana #PoliceAction #Negligence #DepartmentalInquiry #SaranNews

