सारण: चार थानों को मिले नए थानाध्यक्ष, एसएसपी ने विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए सख्त निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने चार थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। भेल्दी, जलालपुर, नगरा और बनियापुर थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण यह निर्णय लिया गया, ताकि क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अधिक प्रभावी और उत्तरदायी ढंग से कार्य कर सके। एसएसपी ने सभी नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करते हुए जनता की सुरक्षा एवं सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
नए पदस्थापित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को हर स्थिति में नियंत्रण में रखा जाए, अपराध पर त्वरित कार्रवाई हो तथा अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उन्होंने रात्रि गश्ती को सुदृढ़ बनाने, असामाजिक तत्वों की सक्रिय निगरानी, और मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन कराने पर जोर देते हुए शराब के अवैध निर्माण, बिक्री और परिवहन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक थाना ऐसा वातावरण विकसित करे, जहां आम जनता अपनी समस्या लेकर सहजता से पहुंच सके और उनकी शिकायतों का शीघ्र एवं निष्पक्ष समाधान प्राप्त हो।
एसएसपी डॉ. आशीष ने यह भी स्पष्ट कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ विनम्र, संवेदनशील और सभ्य व्यवहार किया जाना अनिवार्य है। जनता से सकारात्मक संवाद बढ़ाना, उनकी समस्याओं को सुनना और समयबद्ध तरीके से निपटाना थाने के सभी पुलिसकर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया जा सके।
जिन चार पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें नगर थाना के पु०अ०नि० राकेश कुमार-02 को भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गरखा थाना के अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० राजेश कुमार-03 को जलालपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। भेल्दी थाना के अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निर्भय कुमार को नगरा थाना की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मढ़ौरा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० सुजीत कुमार को बनियापुर थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को अविलंब नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
---
सारण पुलिस, एसएसपी सारण, थानाध्यक्ष नियुक्ति, सारण थाना पोस्टिंग, भेल्दी थाना, बनियापुर थाना, जलालपुर थाना, नगरा थाना, Bihar Police News, Saran Crime Control
#SaranPolice #BiharPolice #SaranNews #ThanaPosting #LawAndOrder #CrimeControl #SSPSaran #BiharNews

