सारण में गैस आधारित शवदाह गृह निर्माण की पहल तेज, डीएम ने पांच प्रखंडों में भूमि चिन्हित करने का दिया निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में आधुनिक एवं पर्यावरण अनुकूल गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण की दिशा में प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंगा एवं सरयू नदी से सटे प्रखंडों में भूमि उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सदर, रिविलगंज, माँझी, दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंडों में नदी किनारे एक-एक एकड़ भूमि चिन्हित करने पर विशेष चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ताओं, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण हेतु उक्त पांचों प्रखंडों में नदी के किनारे उपयुक्त एक एकड़ भूमि का शीघ्र चयन कर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो और योजना को जल्द धरातल पर उतारा जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी की जाए। इसके लिए अपर समाहर्ता, राजस्व एवं प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व को संदर्भित कार्य का सतत अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन का मानना है कि गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक अंतिम संस्कार की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।

