बिहार: डायट में प्रशिक्षण के दौरान 4 शिक्षकों पर चोरी का आरोप, अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा
अररिया (बिहार): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), फारबिसगंज में आयोजित पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान सरकारी सामग्री चोरी के मामले में नामित शिक्षकों के नाम भी सामने आ गए हैं। डायट के प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से चार शिक्षकों के नाम उल्लेखित किए गए हैं, जिन पर प्रशिक्षण अवधि के दौरान संस्थान की सामग्री चोरी करने का आरोप है।
डायट प्रशासन के अनुसार जिन शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, उनमें पलासी प्रखंड के उमस बिहारी विद्यालय से शिक्षक एमडी नुरुल इस्लाम, जोकीहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डुमरिया हरिजन टोला से शिक्षक एमडी मजहर आलम, प्राथमिक विद्यालय रहरिया से शिक्षक एमडी नियाज आलम तथा प्राथमिक विद्यालय हैय्या धार से शिक्षक एमडी तौकीर आलम शामिल हैं। ये सभी शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दिन से ही डायट परिसर में प्रशिक्षणरत थे।
प्राचार्य द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए शिक्षकों को आवासन सामग्री, बेडशीट, बल्ब, हैंड वॉश, चाय कप सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। इसके बावजूद उक्त शिक्षकों द्वारा बल्ब, बेडशीट, चाय की कप एवं हैंड वॉश डिस्पेंसर जैसी सामग्रियों की चोरी की गई, जो संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद पाई गई। जांच के दौरान कुछ सामग्री शिक्षकों के निजी चारपहिया वाहन एवं उनके आवंटित कमरों से भी बरामद की गई है।
डायट प्रशासन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए कहा है कि इस प्रकार की गतिविधि न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि शिक्षक समुदाय की गरिमा और प्रशिक्षण व्यवस्था की विश्वसनीयता को भी ठेस पहुंचाती है। प्रारंभिक आकलन में संस्थान को लगभग आठ हजार रुपये की क्षति होने की बात कही गई है, जिसकी वसूली संबंधित शिक्षकों से कर डायट के खाते में जमा कराने का अनुरोध किया गया है।
इस मामले की प्रतिलिपि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना को भी भेजी गई है। अब जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया द्वारा नामित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है।
DIET फारबिसगंज, शिक्षक प्रशिक्षण, सरकारी सामग्री चोरी, अररिया शिक्षा समाचार, अनुशासनिक कार्रवाई
#DIETForbesganj #TeacherTraining #EducationNews #Araria #GovernmentProperty

