रेवाघाट से बाघाकोल तक तटबंध पर बनेगा डबल लेन पथ, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने किया स्थलीय निरीक्षण
सारण, छपरा | 26 दिसंबर 2025
जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जल संसाधन विभाग अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें किमी से 80वें किमी तक प्रस्तावित डबल लेन पथ निर्माण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। यह नि रीक्षण रेवाघाट से लेकर मकेर प्रखंड अंतर्गत बाघाकोल पंचायत तक अवस्थित तटबंध क्षेत्र में किया गया, जहां भविष्य में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डबल लेन पथ की जद में आने वाले सभी पेड़ों के नियमानुसार निष्पादन के लिए अविलंब प्रतिवेदन एवं प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को उपलब्ध कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल 1136 विद्युत पोल प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्देशित किया कि विद्युत पोलों के स्थानांतरण हेतु शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर संबंधित कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराया जाए, जिससे डबल लेन पथ निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण कर तटबंध पर डबल लेन पथ निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, आवागमन की सुविधा और बाढ़ प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी मकेर, थानाध्यक्ष मकेर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण अपने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए।

