एकमा में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, लोगों ने की प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पूरे बिहार में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एकमा नगर पंचायत क्षेत्र में भी प्रशासन ने कार्रवाई में तेजी ला दी है। एकमा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रमण राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में सरकारी निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।
एकमा स्टेशन रोड पर सख्त कार्रवाई
अभियान के दौरान एकमा स्टेशन रोड क्षेत्र में दल-बल के साथ प्रशासन ने लंबे समय से जमे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से कब्जा की गई सार्वजनिक भूमि को चिन्हित कर उसे मुक्त कराया गया, जिससे आवागमन और जनसुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
नगरवासियों ने की न्यायालय और सरकार की सराहना
अभियान के दौरान एकमा में बड़ी संख्या में नगर पंचायतवासी उपस्थित रहे। लोगों ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश और प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की। नगरवासियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और गृह मंत्री को सख्त प्रशासनिक निर्णयों के कारण “बुलडोजर” की पहचान से जाना जाता है, और ऐसी कार्रवाइयों से सार्वजनिक व्यवस्था सुदृढ़ होती है।
व्यवस्था सुधार की दिशा में कदम
प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सार्वजनिक भूमि का संरक्षण हो और नागरिकों को सुगम सुविधाएं मिल सकें। अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे।

