मंदिर से माँ दुर्गा की प्रतिमा की नथिया चोरी, एक संदिग्ध हिरासत में
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अजमेरगंज स्थित सिधेश्वर धाम शिव मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा की छोटी प्रतिमा से नथिया चोरी की घटना सामने आई है। रविवार 14 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा प्रतिमा के शीशे का दरवाजा तोड़कर यह चोरी की गई है, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही रिविलगंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला चोरी के उद्देश्य से किया गया कृत्य प्रतीत हो रहा है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र उद्भेदन एवं दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र सिंह, पिता शंकर सिंह, साकिन इनई, थाना रिविलगंज, जिला सारण को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिया गया व्यक्ति पूर्व में भी मूर्ति चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जिससे उसके संलिप्त होने की संभावना को लेकर जांच की जा रही है।
रिविलगंज थाना पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच जारी है। मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
सारण पुलिस ने आमजनों को आश्वस्त किया है कि धार्मिक आस्था से जुड़ी इस घटना में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नगर परिषद के सहयोग से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

