मोतिहारी में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बंजरिया कांड का वांछित अपराधी गोलू दुबे गिरफ्तार
मोतिहारी (बिहार): मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बंजरिया थाना कांड संख्या 514/25 में वांछित अपराधी दिलीप कुमार उर्फ गोलू दुबे को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बंजरिया थाना अंतर्गत एक विशेष छापेमारी के दौरान की गई।
सूत्रों के अनुसार बिहार एसटीएफ को विश्वसनीय आसूचना मिली थी कि मोतिहारी का वांछित अपराधी दिलरंजन दुबे अपने गांव फुलवार में आयोजित एक शादी समारोह में आया हुआ है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दिलरंजन दुबे भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, लेकिन उसका भाई दिलीप कुमार उर्फ गोलू दुबे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार पर बंजरिया थाना में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दो से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस अब दिलरंजन दुबे की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।

