सारण: लिंक बाधित होने से ठप हुई डाकघर सेवाएं, ग्रामीणों में आक्रोश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा स्थित पोस्ट ऑफिस में पिछले लगभग डेढ़ माह से लिंक बाधित रहने के कारण डाकघर की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। लिंक फेल होने से क्षेत्र के मदनसाढ़, शीतलपुर, जमनपुरा, लगुनी, बभनवलिया समेत आसपास के गांवों के उपभोक्ताओं को पैसा निकासी सहित अन्य बैंकिंग कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से समस्या का समाधान नहीं होने के कारण ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
इस संबंध में आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय ने बताया कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस का लिंक दाऊदपुर बीएसएनएल से जुड़ा हुआ है। यदि इसे एकमा के बीएसएनएल टावर से जोड़ दिया जाए, तो समस्या का स्थायी समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि दाऊदपुर बीएसएनएल में बैटरी के अभाव के कारण नियमित कार्य नहीं हो पा रहा है, जिसकी जानकारी कई बार वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं पंचायत समिति प्रतिनिधि अजय पांडेय ने भी इस गंभीर समस्या को लेकर मांझी विधायक रणधीर सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी दी। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान संतोष सिंह, रामनरेश सिंह, सतार हुसैन, मुकेश महतो, राजेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और जल्द समाधान की मांग की।

