सारण: फुटबॉल का महाकुंभ, 25 दिसंबर को भिड़ेंगी देश-विदेश की टीमें
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित दहा नदी के तट पर गुरुवार, 25 दिसंबर को खेल प्रेमियों के लिए फुटबॉल का महाकुंभ सजने जा रहा है। न्यू प्रिंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए न्यू प्रिंस क्लब के व्यवस्थापक रामबाबू पाण्डेय ने बताया कि महिला वर्ग में बिहार और सिलीगुड़ी की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि पुरुष वर्ग में लखनऊ और नेपाल की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस प्रकार कुल चार टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी और दर्शकों को उच्चस्तरीय फुटबॉल देखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 1996 से लगातार आयोजित की जा रही है और हर वर्ष हजारों की संख्या में खेल प्रेमी दहा नदी के तट पर पहुंचकर मैच का आनंद लेते हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी के साथ-साथ कुल 31,000 रुपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ेगा।
आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति में शामिल श्यामू ओझा, धनंजय पाण्डेय, आजाद यादव, विवेक मांझी, राजकिशोर पाण्डेय, धीरज गुप्ता, अमित मांझी सहित कई अन्य कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। आयोजकों का दावा है कि इस वर्ष का फुटबॉल महाकुंभ पहले से अधिक आकर्षक और यादगार होगा।

