ठंड की रातों में मिलेगी मानवता की गर्माहट: माँझी में असहायों को मिले कंबल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कड़ाके की ठंड से जब रातें और भी सर्द हो जाती हैं, तब सड़कों, गलियों और झोपड़ियों में रहने वाले असहाय लोगों की पीड़ा और गहरी हो जाती है। ऐसे ही हालात में माँझी नगर पंचायत क्षेत्र में मानवता की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई, जब नगर पंचायत अध्यक्षा विजया देवी के प्रतिनिधि विकास राय उर्फ विट्टू राय ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर उन्हें ठंड से राहत देने का प्रयास किया।
विशाल राय ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी ठंड को देखते हुए लगभग एक हजार असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कंबल नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए सुकून और सुरक्षा की एक छोटी-सी कोशिश है, जो ठिठुरती रातों में खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंगलवार को करीब दो हजार और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में बेसहारा न रह जाए।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद असलम ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के लिए यह पहल बेहद संवेदनशील और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जब समाज के कमजोर वर्गों का सहारा बनने के लिए ऐसे कदम उठाए जाते हैं, तो उनमें भरोसा और उम्मीद दोनों पैदा होती हैं।
कंबल वितरण के दौरान कई बुजुर्गों और असहायों की आंखों में राहत के आंसू देखे गए। ठंड से कांपते हाथों में जब कंबल आया, तो उनके चेहरों पर संतोष की झलक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान नीतीश राय, उप चेयरमैन के प्रतिनिधि कृष्णा सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और इस मानवीय प्रयास के साक्षी बने।

