महाशिवरात्रि को लेकर शिव शक्ति धाम में जोर-शोर से तैयारियां, 9 फरवरी को भव्य जलभरी का आयोजन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड क्षेत्र के गोबरहीं गांव स्थित सुप्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा और आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर के पुजारी एवं आचार्य अनिकेत शास्त्री जी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव प्राप्त हो सके।
आचार्य अनिकेत शास्त्री जी ने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि को और अधिक ओजस्वी बनाने के लिए सुप्रसिद्ध प्रवाचिका सह साध्वी पंक्षी देवी का आगमन सुनिश्चित हुआ है। उनके प्रवचन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को जलभरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। शिव शक्ति धाम मंदिर वर्षों से क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है, जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
भेंटवार्ता के दौरान आचार्य अनिकेत शास्त्री जी ने अपने आध्यात्मिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उन्हें अयोध्या स्थित महावीर गढ़ी के गुरु जी से दीक्षा प्राप्त है और वे लंबे समय से शिव भक्ति में लीन होकर साधना कर रहे हैं। अपने निजी जीवन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विवाह का निर्णय माता-पिता की इच्छा पर निर्भर है, जबकि व्यक्तिगत रूप से उनका झुकाव साधना और सेवा की ओर अधिक है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत 15 फरवरी को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर उमेश सिंह, सोनू सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, अरुण कुमार सिंह सहित अनेक श्रद्धालु एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

