एटीएम के पास गांजा लेकर घूम रहा था युवक, सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दरियापुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास छापेमारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनांक 20 दिसंबर 2025 को दरियापुर थाना को सूचना मिली थी कि ग्राम केवटिया निवासी विधान कुमार अपने पास अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखे हुए है और उसे बेचने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए दरियापुर थाना पुलिस की एक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल की तत्परता से पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 27.20 ग्राम गांजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसे विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में दरियापुर थाना कांड संख्या 798/25 दर्ज कर अभियुक्त विधान कुमार, पिता योगेन्द्र राय, साकिन केवटिया, थाना दरियापुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में दरियापुर थाना के थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

