धर्मनाथ मंदिर चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को भगवान बाजार थाना को सूचना मिली थी कि अज्ञात चोरों द्वारा धर्मनाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। इसके बाद भगवान बाजार थाना कांड संख्या 704/25 दर्ज कर विधिवत अनुसंधान शुरू किया गया।
जांच के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 20 दिसंबर 2025 को पुलिस ने गैस गोदाम के पीछे से पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में अभियुक्त के पास से 1809 रुपये नकद तथा सोने जैसा मांगटीका का पिछला चैन बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है और इस चोरी की घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा, पिता शम्भु राय, निवासी रत्नपुरा, थाना भगवान बाजार, जिला सारण के रूप में की गई है। इस पूरी कार्रवाई में भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

