मांझी सीएचसी में पुलिस–स्वास्थ्य समन्वय की मिसाल, डॉ. रोहित कुमार ने पुलिस पदाधिकारी देवा आशीष शीष हंस को किया सम्मानित
सारण (बिहार): मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाज को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने मंगलवार को एक प्रेरणादायी पहल करते हुए मांझी में जनहित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिस पदाधिकारी देवा आशीष शीष हंस को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच सकारात्मक समन्वय का प्रतीक बना।
इस अवसर पर डॉ. रोहित कुमार ने मांझी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का योगदान केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक और सुरक्षित बनाने में भी उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर यदि इसी तरह कार्य करें तो आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सम्मानित होने पर पुलिस पदाधिकारी देवा आशीष शीष हंस ने पुलिस–पब्लिक रिलेशन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और मानव सेवा के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बिना किसी भेदभाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं सराहनीय ढंग से संचालित हो रही हैं।
इस मौके पर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का आपसी सहयोग समाज के लिए एक मजबूत

