सारण में सड़क परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन मुआवजा भुगतान को रफ्तार, 24 व 26 दिसंबर को विशेष शिविर
सारण (बिहार): सारण जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया के तहत भूधारी रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 24 एवं 26 दिसंबर 2025 को कई अंचलों के विभिन्न मौजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्रभावित रैयतों के दस्तावेजों की जांच कर मुआवजा भुगतान से जुड़ी प्रक्रियाओं को त्वरित रूप से पूरा किया जाएगा।
गड़खा बाईपास परियोजना के अंतर्गत गड़खा अंचल में पंचायत भवन महम्मदपुर में 24 दिसंबर तथा पंचायत भवन मीठेपुर में 26 दिसंबर को विशेष शिविर लगेगा। वहीं अमनौर बाईपास परियोजना के लिए मढ़ौरा अंचल के विशुनपुरा जगदीश में भगवती मंदिर परिसर में 24 दिसंबर और जमालपुर मौजा के नरौनी टोला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 26 दिसंबर को शिविर आयोजित होगा। इसी परियोजना के तहत अमनौर अंचल में एमवीआरडीई कॉलेज अमनौर में 24 दिसंबर को अमनौर अगुआन तथा 26 दिसंबर को खोरीपाकर गोविन्द मौजा के लिए शिविर लगेगा।
तरैया अंचल में नारायणपुर मौजा के लिए पंचायत भवन नारायणपुर में 24 दिसंबर को शिविर लगाया जाएगा। परसा बाईपास परियोजना के अंतर्गत परसा अंचल के चांदपुरा मौजा में 24 दिसंबर को ब्रह्म स्थान परिसर तथा सगुनी मौजा के लिए 26 दिसंबर को पंचायत भवन सगुनी में विशेष शिविर आयोजित होगा।
भारत माला परियोजना (एनएच-139W, बाकरपुर से मानिकपुर) के तहत सोनपुर अंचल के शिकारपुर मौजा में 24 दिसंबर को मध्य विद्यालय खड़ियाडीह में शिविर लगेगा। इसके अलावा जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन दीघा पुल निर्माण परियोजना के लिए सोनपुर अंचल के गंगाजल मौजा में 26 दिसंबर को मध्य विद्यालय जहांगीरपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत दिघवारा अंचल के मीरपुर भुआल मौजा में 24 दिसंबर तथा सैदपुर दिघवारा मौजा में 26 दिसंबर को जय गोविंद सिंह उच्च विद्यालय, दिघवारा परिसर में शिविर लगेगा। वहीं राम-जानकी पथ परियोजना के लिए मशरख अंचल के बनसोही मौजा में 24 दिसंबर को बुनियादी विद्यालय बनसोही तथा दुमदुमा मौजा में 26 दिसंबर को शिव मंदिर के पास स्थित मध्य विद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रशासन ने सभी संबंधित भूधारी रैयतों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक) पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराएं। यह पहल सड़क निर्माण परियोजनाओं को गति देने और प्रभावित लोगों को समयबद्ध लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

