उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम संपन्न, छात्रों को दी गई सुरक्षा की विशेष सीख
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में आज “सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या एवं संयुक्त जिला सचिव, भारत स्काउट एवं गाइड सारण, डॉ. सुषमा सिंह ने किया। इस दौरान स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर सतर्क रहने के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम में डॉ. सुषमा सिंह ने विद्यालय के स्काउट और गाइड सदस्यों को दैनिक जीवन में सावधानी बरतने, अनुशासन का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में सही निर्णय लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों में सुरक्षा जागरूकता विकसित करना समय की आवश्यकता है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज में भी सुरक्षा का संदेश प्रसारित कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर जयप्रकाश भारती और गाइड कैप्टेन सुनीता कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि “सुरक्षित शनिवार” का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संगठन इस जागरूकता अभियान का सशक्त स्तंभ है, क्योंकि उनका प्रशिक्षण अनुशासन, सतर्कता, सहायता और समाज सेवा पर आधारित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन स्वयं भी करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

