इंडियन इंक्लूसिव पार्टी का पुनर्गठन, राजेश प्रसाद दोबारा प्रदेश अध्यक्ष और प्रो. के राज राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
पटना (बिहार): 30 दिसंबर 2025
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के पुनर्गठन की घोषणा की है। शनिवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सहरसा विधायक इंजीनियर आईपी गुप्ता ने बताया कि संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सभी समितियों को भंग कर दिया गया है और नए सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता ने जानकारी दी कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एक बार फिर राजेश प्रसाद को सौंपी गई है, जबकि प्रोफेसर के राज को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और जमीनी जुड़ाव पार्टी को नई दिशा और गति देने में सहायक होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पार्टी के पुनर्गठन के तहत 9 सदस्यीय नई टीम का गठन किया गया है, जो संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान और नीतिगत कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का लक्ष्य सामाजिक समावेशन, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करना है।
इंजीनियर आईपी गुप्ता ने कहा कि इंडियन इंक्लूसिव पार्टी आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में बिहार समेत देशभर में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जाएगा। पुनर्गठित नेतृत्व के साथ पार्टी नई ऊर्जा और संकल्प के साथ जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

