“हर बच्चा–श्रेष्ठ बच्चा” थीम पर शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनियापुर के प्रांगण में बुधवार को “हर बच्चा–श्रेष्ठ बच्चा” थीम के तहत शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू ने की। इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक संवाद हुआ।
संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, शिक्षक–अभिभावक समन्वय को मजबूत करना तथा घर के वातावरण को भी सीखने के अनुकूल बनाना रहा। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रत्येक बच्चे की सीखने की क्षमता अलग होती है, जिसे पहचानकर उसका समुचित मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और नियमित उपस्थिति को लेकर भी अभिभावकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में माता समिति की सदस्य निभा देवी, संजू देवी, पुष्पा देवी, राजलक्ष्मी देवी, लालमति देवी, प्रीति देवी, उमरावती देवी सहित सुरेश प्रसाद, त्रिलोकी कुमार, रामजी प्रसाद एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया।
संगोष्ठी के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी साझा की गई, जिस पर अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया। अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

