चकिया में आपत्तिजनक पोस्टर प्रकरण: बिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चार अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी): जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा मुहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा रातों-रात घरों की दीवारों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना 05 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि की बताई जाती है। इस कृत्य से इलाके में तनाव का वातावरण बन गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुअवा निवासी रौशन कुमार द्वारा चकिया थाना कांड संख्या 604/25 दर्ज कराया गया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन प्राथमिकी नामजद आरोपी — अतीक अहमद उर्फ अतिकू रहमान, शाहिद आलम और दानिश (सभी निवासी कुअवा, थाना चकिया, मोतिहारी) शामिल हैं। इनके साथ ही एक अप्राथमिकी आरोपी मो. आजम मंसूरी, निवासी बसंतपुर, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज के बीच भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

