छपरा–सिवान NH पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–सिवान मुख्य मार्ग (NH-531) पर एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया के पास मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार युवक राजेश महतो की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक लगभग पाँच सौ मीटर तक ऑटो को घसीटता हुआ ले गया। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त ऑटो तथा ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक का नाम राजेश महतो है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-531 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
छपरा सड़क हादसा, सिवान NH531 दुर्घटना, माने मठिया रोड एक्सीडेंट, एकमा थाना सड़क दुर्घटना, राजेश महतो मौत, ट्रक ऑटो टक्कर, बिहार न्यूज अपडेट
#ChhapraNews #SiwanNews #RoadAccident #NH531 #BiharBreakingNews

