भलुआ पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा जिला परिषद चुनाव लड़ने की तैयारी में; क्षेत्र के विकास को बताया मुख्य एजेंडा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के भलुआ पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने अपने पैतृक आवास भलुआ वुजुर्ग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुबारकपुर, मटियार, चेफुल, महमदपुर, नाचाप, भजौना, भलुआ सहित आसपास के कई पंचायतों के लोगों के आग्रह पर वे आगामी जिला परिषद चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीतने के बाद उनका मुख्य एजेंडा आम जनता से निरंतर मिलकर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना होगा। मिश्रा ने बताया कि युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है, और यह समर्थन उन्हें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मजबूत संकल्प देता है।
मुखिया दीपक मिश्रा ने यह भी कहा कि जिले से जो भी योजनाएँ आएँगी, उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर लागू किया जाएगा, ताकि जनता को सीधे तौर पर लाभ मिल सके।
साझा संवाद के दौरान दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

