छपरा के धर्मनाथ मंदिर में चोरी से मचा हड़कंप, दानपात्र व मां दुर्गा के आभूषण ले उड़े चोर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना ने श्रद्धालुओं और आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए दो दानपात्रों समेत मां दुर्गा की प्रतिमा से आभूषण चुरा लिए। घटना की जानकारी बुधवार की तड़के उस समय हुई, जब सुबह करीब चार बजे मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालु सफाई एवं आरती के लिए मंदिर परिसर पहुंचे।
मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 भी मौजूद रहे। एसएसपी ने चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन, चोरी गए सामान की शीघ्र बरामदगी तथा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। वहीं भगवान बाजार थाना में कांड दर्ज कर पुलिस ने गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
धर्मनाथ मंदिर में चोरी की घटना के बाद इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मंदिर जैसे पवित्र स्थल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। श्रद्धालुओं ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
सारण पुलिस ने आम जनता को भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

