BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा ₹50 हजार प्रोत्साहन, ऑनलाइन आवेदन शुरू
पटना (बिहार): बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण राज्य के सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए निदेशालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जो बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों, जिनकी दिव्यांगता न्यूनतम 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा जिन्होंने BPSC की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हो। साथ ही यह भी अनिवार्य है कि अभ्यर्थी पूर्व से किसी भी सरकारी, अर्द्धसरकारी, लोक उपक्रम अथवा केंद्र/राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थान में कार्यरत या नियोजित न हों। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी को केवल एक बार ही देय होगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 की रात्रि 11 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी समाज कल्याण विभाग, बिहार के पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वतः अमान्य माने जाएंगे।
आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, प्रवेश पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति, जाति/कोटि प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (UDID), आधार कार्ड, स्वयं के नाम से सक्रिय बैंक खाता की पासबुक या रद्द चेक तथा 1st क्लास न्यायिक दंडाधिकारी या कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र की स्कैन्ड प्रति ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी का बैंक खाता आधार से सीडेड (DBT के लिए) होना आवश्यक है, अन्यथा प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन करते समय सभी जानकारियाँ सही-सही भरना अभ्यर्थी की जिम्मेदारी होगी। गलत सूचना देकर यदि कोई अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त करता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास सक्रिय ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है, जिस पर उन्हें योजना से संबंधित सभी सूचनाएं भेजी जाएंगी।
योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि किसी भी विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष संख्या 0612-2200125 पर संपर्क कर सकते हैं।
BPSC 71 incentive scheme, दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, Bihar Social Welfare, Disabled candidates incentive Bihar, BPSC 71 prelims benefit
#BPSC71 #Divyangjan #SocialWelfareBihar #CivilServiceIncentive #BiharGovernment

