सिसवन थाना पुलिस ने शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और 44 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी कन्हैया बिन के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर शुभहाता गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान आरोपी को मोटरसाइकिल सहित शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे आगे की जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया है।
इस गिरफ्तारी से इलाके में शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्त नजर रखने का संदेश गया है।

