पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान; नौ युवक गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी के प्रेमी ने गुरुवार को अपने दस साथियों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर चाकू और अन्य घातक हथियारों से लैस होकर गांव पहुंच पति पर हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए और हमलावरों को घेर लिया। घटना की सूचना पर तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से नौ युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक, चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए।
पीड़ित भलूआ शंकरडीह निवासी राजू कुमार यादव ने बताया कि उसकी शादी नौ दिसंबर 2024 को अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाइपास रोड निवासी धर्मदेव राय की पुत्री पिंकी कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी पिंकी का अपने जीजा के भाई गोविंदा कुमार यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। विरोध करने पर उसकी पत्नी उससे नाराज होकर मायके चली गई और वहीं से लगातार अपने प्रेमी गोविंदा से धमकियां दिलवाने लगी।
राजू यादव ने इस संबंध में 26 नवंबर 2025 को सारण एसपी से शिकायत भी की थी। पीड़ित ने बताया कि चार दिसंबर को उसकी पत्नी के जीजा का भाई गोविंदा कुमार यादव अपने दस साथियों के साथ उसकी हत्या करने की नियत से गांव पहुंचा और हमला कर दिया, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच गई। पकड़े गए युवकों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव का गोविंदा कुमार यादव भी शामिल है, जो पूरे साजिश का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
