अररिया में शिक्षिका शिवानी वर्मा की गलत पहचान में हुई हत्या; शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
अररिया (बिहार): अररिया जिले के नरपतगंज में शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। अररिया के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना में शामिल शूटर, उसके सहयोगी और हत्या की मुख्य साजिशकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या गलत पहचान के कारण हुई है और अपराधियों का असली लक्ष्य कोई दूसरी महिला शिक्षिका थी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस शिक्षक को पहले हिरासत में लिया गया था, वह पूरी तरह निर्दोष पाया गया है।
घटना बुधवार सुबह करीब 9:20 बजे हुई, जब कन्हैली मध्य विद्यालय की 25 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। कन्हैली शिव मंदिर के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर गर्दन में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल शिवानी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया, जिसने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और वैज्ञानिक जांच के आधार पर अपराधियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. मारूफ और उसके साथी मो. सोहैल को गिरफ्तार किया। मारूफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त यामाहा FZ बाइक और देशी कट्टा भी बरामद किया गया। बाद में मुख्य साजिशकर्ता हुस्न आरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पुलिस पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा किया।
जांच में पता चला कि हुस्न आरा को अपने पति पर एक महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था। शक के आधार पर उसने अपने पति से जुड़े संबंधों को खत्म करने के लिए उस शिक्षिका की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। अपराधियों को उस शिक्षिका का नाम, स्कूटी, मार्ग और समय बता दिया गया था। लेकिन दोनों महिला शिक्षिकाओं के स्कूटी और रूट समान होने के कारण अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को ही निशाना बना लिया। पुलिस के अनुसार जिस शिक्षिका को मारने की साजिश रची गई थी, वह घटना वाले दिन अवकाश पर थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे और बाद में वाहन अपने परिचित शाहनवाज को लौटा दिया था। पुलिस ने अपराधियों से घटना के समय पहने गए कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह खुलासा न केवल हत्या की वजह को स्पष्ट करता है बल्कि निर्दोष शिक्षक को संदेह से मुक्त करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई को भी दर्शाता है। अररिया पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अररिया न्यूज, शिक्षिका हत्या कांड, शिवानी वर्मा मर्डर केस, अररिया पुलिस, नरपतगंज घटना, बिहार क्राइम न्यूज, अररिया एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस, हुस्न आरा गिरफ्तार, सुपारी किलिंग बिहार
#ArariaNews #BiharCrime #ShivaniVarmaCase #ArariaPolice #Narpatganj #BiharNews #CrimeUpdate

