भिखारी ठाकुर जयंती पर कुतुब दियारा में भव्य आयोजन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने दी श्रद्धांजलि
सारण (बिहार): भिखारी ठाकुर जयंती के अवसर पर श्री भिखारी ठाकुर आश्रम, कुतुब दियारा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल बिहार श्री आरिफ मोहम्मद खां ने शिरकत की। आश्रम परिसर में आगमन पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने भिखारी ठाकुर आश्रम, कुतुबपुर में स्थापित लोकनायक भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से हुआ, वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। आयोजन के दौरान भिखारी ठाकुर के लोककला, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उन्हें भोजपुरी संस्कृति का शिखर पुरुष बताया।
इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव, गरखा के माननीय विधायक श्री सुरेंद्र राम, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जयमित्रा देवी, भिखारी ठाकुर के पौत्र श्री सुशील कुमार ठाकुर, सारण डीआईजी श्री निलेश कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे, एसएसपी डॉ. कुमार आशीष सहित जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां ने अपने संबोधन में कहा कि भिखारी ठाकुर ने अपने नाटकों और गीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया और समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। उनकी विरासत आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाली पीढ़ियों को उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए।

