✍️ बिजेंद्र कुमार तिवारी (बिजेंदर बाबू)
अटल अटल थे अटल रहेंगे, अटल अटल की वाणी है।
युगद्रष्टा युगपुरुष की यारों, सबसे अलग कहानी है।।
विश्व शांति का पाठ पढ़ाया,
भारत माँ का मान बढ़ाया
महासभा की सभा यारों
हिन्दी का परचमया
उनके यश की गाथा फैली
सबके अमर जूबानी हैं
युगद्रष्टा युगपुरुष की यारों, सबसे अलग कहानी है।
पक्ष विपक्ष सम्मान करे,
यश का सदा बखान करे।
कवि हृदय, मृदुभाषी मन,
राजनीतिक संत का भान करे।।
मर्यादा पुरुषोत्तम सी, सेवा में बिति जवानी है
युगद्रष्टा युगपुरुष की यारों, सबसे अलग कहानी है।
नफरत तोड़ी, देश को जोड़ा,
देश हित में, सब कुछ छोड़ा।
दिखलाया सद् मार्ग देश को,
कहत आज सब ज्ञानी हैं
युगद्रष्टा युगपुरुष की यारों सबसे अलग कहानी है।
आओ मिल यश गान करें,
उस राष्ट्रपुरुष का ध्यान करें।
राष्ट्रधर्म धारण की जिसने,
सब उनका सम्मान करें।।
उनके सत्कर्मों को अर्पित, शब्द सुमन मन वाणी है
युगद्रष्टा युगपुरुष की यारों सबसे अलग कहानी है।
-------------------********-----------------------
✍️बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू)
गैरतपुर, माँझी, सारण, बिहार
मो. नंबर:- 7250299200

