निक्षय मित्र योजना- ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा 55 टीबी मरीजों के बीच फूड पैकेट का किया गया वितरण
टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण करना सराहनीय कार्य: डॉ एपी सिन्हा
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संचालिका डॉ अंजू सिंह के द्वारा विगत दो वर्षों से छपरा शहर के विभिन्न मोहल्लों सहित एकमा प्रखंड से टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार खाने के लिए पोषाहार का वितरण किया जा रहा हैं। क्योंकि यह शहर ही नही बल्कि यूपी के जौनपुर में भी टीबी मरीजों को गोद लेकर सतत प्रयत्न शील संस्था के रूप में कार्य कर रहीं हैं। इसके अलावा यक्ष्मा के मरीजों को संस्था की ओर से जागरूक भी किया जाता है। उक्त बातें छपरा शहर की सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा लगभग 35 से अधिक टीबी मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने शहर के साधनापुरी स्थित उक्त कार्यालय के सभागार में संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी रोगियों के लिए पौष्टिक आहार वितरण समारोह के दौरान कही।
इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापक सचिव डॉ अंजू सिंह ने उपस्थित आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गयी निक्षय मित्र योजना एक सार्थक एवं सकारात्मक पहल है। जिससे टीबी रोगियों की उपचार में सहायता मिलती हैं। क्योंकि इलाजरत मरीजों के पोषण की जरूरतें पूरी होती हैं। इससे आमजन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी कदम बढ़ाकर टीबी उन्मूलन अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी रोगियों की पहचान के लिए सदर अस्पताल में बलगम जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। उसके बाद पौष्टिक आहार खाने के लिए टीबी रोगियों को उनके इलाज के दौरान बेहतर पोषण के लिए प्रति माह एक रुपए की धनराशि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाती है। हालांकि टीबी रोगियों के नोटिफिकेशन को बढ़ाने के लिए किसी आम व्यक्ति, निजी अस्पतालों एवं निजी चिकित्सकों को टीबी रोगियों की जानकारी देने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। छपरा शहर के 35 टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार के रूप में फूड पैकेट वितरण किया गया है, जबकि एकमा के 20 और डोरीगंज के 15 टीबी रोगियों के बीच जल्द ही फूड पैकेट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापक सचिव डॉ अंजू सिंह, पूर्व एन सी डी ओ डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, मणि शाही और प्रीति शाही सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

