सोनपुर मेला फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में सारण ने रचा इतिहास, मुंगेर को 2-1 से हराया
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में आयोजित अंतर प्रमंडलीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला गया, जिसमें सारण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंगेर को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमंडलों की टीमों ने भाग लिया था, जिससे यह मुकाबला और भी प्रतिस्पर्धात्मक बन गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक रूपनारायण ने बताया कि सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल मुकाबला सारण और मुंगेर के बीच बेहद रोचक और रोमांच से भरपूर रहा। सारण के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई और अंत तक मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। दर्शक सारण के खिलाड़ियों की कलात्मक खेल शैली को देखकर उत्साहित हो उठे।
विजेता सारण और उपविजेता मुंगेर की टीम को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अवधेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, किशोर कुणाल, दीपक कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, निलाभ गुंजन, गौरी शंकर, सर्वेश, खुशीनुद्दी कमाल, रामकृष्ण, सुशील नवादा, मिल्टन, मुकेश सिंह, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुर्शीद, याजदानी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
#SonepurMela #FootballChampionship #Saran #Sonepur #SportsBihar #YouthAndSports #BiharTourism #SonepurMela2025

