सोनपुर मेला 2025 में रोमांचक नौका दौड़ सम्पन्न, हरेंद्र सहनी की टीम बनी चैंपियन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के अंतर्गत आज नौका दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। परंपरागत उत्साह और स्थानीय कौशल से भरपूर इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक नदी किनारे मौजूद रहे।
रोमांचक मुकाबले में हरेंद्र सहनी की टीम—जिसमें हरेंद्र सहनी, पप्पू सहनी और सनोज सहनी शामिल थे—ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैंपियन बनी। दूसरा स्थान धनेश सहनी की टीम ने हासिल किया, जबकि तीसरे स्थान पर सोनी सहनी की टीम रही, जिसने शानदार प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।
विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुणाल, रामकृष्ण, अमित गिरी और पंकज कुमार चौहान ने निभाई।
#SonepurMela #BoatRace #Champions #Sonepur #Saran #BiharTourism #YouthAndSports #SonepurMela2025

