हत्याकांड का खुलासा: मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पिस्टल बरामद — बिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सीतामढ़ी (बिहार): बोखड़ा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के उद्भेदन में बिहार पुलिस ने तेज और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की तकनीकी और मानवीय खुफिया कार्रवाई के संयोजन ने इस जघन्य अपराध की परतें तेजी से खोल दीं।
घटना 25 नवंबर 2025 की संध्या की है, जब मोहम्मद जमालउदीन सिद्धिकी उर्फ मिस्टर अपने घर से अचानक लापता हो गए थे। अगले दिन 26 नवंबर को उनका शव ग्राम थरूहट स्थित घोंघरी घाट नदी से बरामद हुआ। मृतक के चाचा द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बोखड़ा थानांतर्गत कांड संख्या 198/25 दर्ज किया गया, जिसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित की गई।
अनुसंधान के दौरान तकनीकी विश्लेषण और सतत आसूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध माधव कुमार को चिन्हित कर हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया। इसके बाद मिले सुराग के आधार पर औराई थाना, मुजफ्फरपुर पुलिस की सहायता से संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने एक अन्य आरोपी आनंद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने भी अपराध स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई।
ध्यान देने योग्य है कि आनंद कुमार पहले से ही औराई थाना कांड संख्या 142/25 में वांछित था। पिस्टल की बरामदगी से संबंधित एक अलग कांड औराई थाना में दर्ज किया गया है तथा उसके रिमांड की प्रक्रिया भी प्रारंभ है।
बिहार पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कार्रवाई अत्यंत संवेदनशीलता और तत्परता के साथ की जाती है।
#BiharPolice #Sitamarhi #MurderCase #CrimeControl #MuzaffarpurPolice #Bihar #LawAndOrder #HainTaiyaarHum

