बिहार: मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन—30 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
STF और पुलिस की बड़ी संयुक्त कार्रवाई
लखीसराय/जमुई (बिहार): बिहार STF और जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए झाझा के पहाड़पुर गांव में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस ऑपरेशन में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित पिस्टल और हथियार निर्माण उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई 28-29 नवंबर 2025 की रात को संचालित की गई, जिसमें STF की विशेष टीम तथा लखीसराय और जमुई जिला पुलिस शामिल थीं।
पहला छापा सुर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में डाला गया, जहां से हथियार तस्कर मोहम्मद रफीक को 30 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि ये सभी हथियार झाझा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित एक मिनी फैक्ट्री से लाए गए हैं। उसके निशानदेही पर STF और दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की।
इसके बाद झाझा के पहाड़पुर गांव में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जहां से फैक्ट्री मालिक मोहम्मद रूस्तम अंसारी, पिता मोहम्मद शमसुद्दीन, निवासी पहाड़पुर को हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार निर्माण के लिए प्रयुक्त कई आधुनिक मशीनें भी जब्त कीं।
बरामदगी: अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल के बैरल – 30 पीस, लेथ मशीन – 01, ड्रील मशीन – 01, मिलिंग मशीन – 01 एवं अन्य हथियार निर्माण उपकरण
STF और पुलिस की इस सफलता से स्पष्ट है कि बिहार में हथियार तस्करी नेटवर्क के विरुद्ध अभियान और सख्त किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।
#BiharPolice #BiharSTF #Lakhisarai #Jamui #IllegalArmsFactory #CrimeControl #HainTaiyaarHum #STFAction

