कर्तव्य में लापरवाही पर बनियापुर थानाध्यक्ष निलंबित
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कर्तव्य में लापरवाही और पीड़ित पक्ष के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप में बनियापुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा की गई जांच के बाद की गई, जिसमें पाया गया कि बनियापुर थाना क्षेत्र के परसा टोला में 24 नवंबर की रात्रि में हुई मारपीट की घटना में नियमानुसार त्वरित कार्रवाई नहीं की गई।
जांच प्रतिवेदन में आरोपों की पुष्टि होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पु.अ.नि. दिनेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष बनियापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाईन हाजिर कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत उनसे 07 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा आम लोगों के साथ अनुचित व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

