सारण: अवैध पशु तस्करी, पुलिस ने छापेमारी कर किया 5 को गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गरखा थाना क्षेत्र में 29 नवंबर 2025 को रामपुर जनता कॉलेज के पास सुनसान सड़क किनारे गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी की, जिसमें पिकअप वाहन पर चोरी किए गए मवेशी की खरीद-बिक्री में संलिप्त 05 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक छापामारी में 02 पिकअप और 01 मवेशी के साथ चार अभियुक्त पकड़े गए, जिनमें संतोष नट, पिता-मुंद्रिका नट, साकिन कोपा समहोता, थाना-कोपा; रिकी कुमार, पिता-राजकिशोर शर्मा, रामपुर, थाना-गरखा; रितेश प्रसाद, पिता-विरेन्द्र प्रसाद, कथुआ, थाना-दरौधा, सिवान; और मो. साबिर, पिता-अफताबुद्दीन, हसनपुरवा, थाना-हुसैनगंज, सिवान शामिल हैं। बाद में भागे हुए अभियुक्त नितेश नट, पिता-टुनटुन नट, साकिन गरखा, थाना-गरखा, सारण को भी गिरफ्तार कर इस मामले में कुल 05 गिरफ्तारियां की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किए गए मवेशियों की खरीद-बिक्री और अन्य घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। बरामद सामान में 02 पिकअप वाहन, 01 मवेशी और 04 मोबाइल फोन शामिल हैं। इस कार्रवाई में गरखा थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस ने इस मामले में गरखा थाना कांड संख्या 905/25 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ की है और अपराधियों की गिरफ्तारी व कानूनी प्रक्रिया को त्वरित तरीके से पूरा करने में जुटी हुई है। सारण पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया कि वह अपराधियों के खिलाफ सतत कार्रवाई करेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

