सारण: पुलिस लाइन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
पुलिस लाइन के समीप की घटना, स्थानीय लोगों ने कहा हमलोग हमलावर को देखते रह गए:
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: बिहार के छपरा में सारण पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। चर्चा के अनुसार शहर के बीचों बीच अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है, जो पुलिस के खुली चुनौती है। गोली मारने वाला अपराधी अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर पीछे से व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि गोली लगने के बाद वह इधर उधर भागने के दौरान एक दुकान के अंदर चला गया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पुलिस लाइन के चहारदीवारी के पास ही अपराधियों द्वारा दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप की बताई जा रही है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी और स्थानीय नगर थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
जब इसकी जानकारी सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। वहीं एसडीपीओ सदर सहित दर्जनों अधिकारी पहुंच कर छानबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि डॉग स्क्वायर और एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिस कारण मामला और जटिल हो गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अपराधियों की पहचान में जुट गई है। दिनदहाड़े पुलिस लाइन के पास हुई हत्या ने शहर में सनसनी फैला दी है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। हालांकि सारण पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

