शिक्षकों के कार्यों में विलंब व शोषण पर भड़का जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, डीईओ को अल्टीमेटम
गोपालगंज (बिहार): जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को गोपालगंज स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री लालदीप नारायण राय ने की। बैठक में शिक्षकों से जुड़े लंबित कार्यों और कार्यालयीय शोषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल कार्यालय के कुछ सहायकों द्वारा शिक्षकों के कार्यों में अनावश्यक विलंब, फाइलों को रोकना और शोषण जैसे मामलों की जानकारी देगा तथा तत्काल हस्तक्षेप की मांग करेगा। संघ ने स्पष्ट कहा कि ऐसे व्यवहार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे अविलंब बंद कराया जाए।
संघ ने विशिष्ट शिक्षकों का लंबित वेतन निर्धारण, वेतन भुगतान, अंतरवेतन राशि के निस्तारण, मातृत्व अवकाश अवधि तथा रोग अवकाश अवधि के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करने की भी मांग की है। संघ का कहना है कि ये सभी भुगतान निर्धारित नियमों के अनुरूप समय पर होने चाहिए, परंतु कार्यालयीय उदासीनता के कारण शिक्षक लगातार परेशान हो रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जिला शिक्षा पदाधिकारी इन मुद्दों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं तो संघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा।

