तरैया में दहेज हत्या कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर 2025 को वादी द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी। इस शिकायत के आधार पर तरैया थाना कांड संख्या 318/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के दौरान प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति और मामले के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार, पिता गोरख महतो, निवासी गोवन्दी, थाना तरैया, जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में मृतका का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कार्रवाई में तरैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम शामिल रही। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराध में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और मामले में निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
#SaranPolice #Taraiya #DahejHatya #CrimeNews #BiharNews

