सोनपुर मेला में थिएटर शोषण को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का सारण पुलिस ने किया खंडन, कहा—सख्त कार्रवाई जारी
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सोनपुर मेला को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक और असत्य दावों पर सारण पुलिस ने अधिकारिक रूप से खंडन जारी किया है। हाल के दिनों में विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मों पर यह गलत प्रचार प्रसारित किया जा रहा था कि थिएटर मालिक मासूम लड़कियों का शोषण कर रहे हैं और पुलिस कथित रूप से आरोपियों को संरक्षण दे रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण ने स्पष्ट किया है कि ये दावे पूरी तरह मनगढ़ंत, तथ्यहीन और भ्रामक हैं।
पुलिस ने बताया कि वास्तविकता बिल्कुल भिन्न है। हाल ही में सोनपुर मेला क्षेत्र में लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर संचालन कर रहे कुछ थिएटरों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद दो थिएटरों को तुरंत बंद कराया गया और उनके संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों संचालक फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर लगातार छापेमारी जारी है। साथ ही, दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को भेज दी गई है। स्पष्ट है कि पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा या संरक्षण दिए जाने की बात पूरी तरह मिथ्या है।
सारण पुलिस ने दोहराया है कि महिलाओं, नाबालिगों और बाहरी राज्यों से लाई गई लड़कियों के शोषण, तस्करी, दुरुपयोग और अश्लील गतिविधियों के खिलाफ उसका रुख बिल्कुल स्पष्ट और कठोर है—शून्य सहनशीलता। कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।
पुलिस ने जनता और मीडिया से अपील की है कि वे अपुष्ट जानकारी या अफवाहें प्रसारित करने से बचें। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है, तो वह सीधे पुलिस को सूचना दे, जिसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
#SaranPolice #SonpurMela #FakeNewsAlert #WomenSafety #BiharNews #LawAndOrder #FactCheck

