सारण: कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट, अपराधियों ने गोली मारकर की वारदात
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–सिवान मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए कपड़ा व्यवसायी के कर्मी अरशद अंसारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। साहेबगंज पुरानी गुरहट्टी के थोक कपड़ा व्यवसायी रविशंकर गुप्ता के यहां कार्यरत अरशद चैनपुर और रसूलपुर क्षेत्र से वसूली की रकम लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया और भोला ढाला के पास उन्हें रोकने का प्रयास किया।
जब अरशद नहीं रुके तो अपराधियों में से एक ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली अरशद अंसारी के निजी अंग में जा लगी और वे सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल अरशद को गड्ढे में फेंककर अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन लिया, ताकि वह किसी से संपर्क न कर सकें। इसके बाद अपराधी वसूली की डेढ़ लाख रुपये की पूरी राशि लूटकर एकमा की दिशा में फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह ने भी मामले की जाँच की। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
उधर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और दावा किया गया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि बड़ी रकम लेकर यात्रा करने से पूर्व पुलिस को सूचित करें, ताकि सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जा सके।
छपरा सिवान रोड लूट, दाउदपुर थाना समाचार, एकमा अपराध, कपड़ा व्यवसायी कर्मी हमला, छपरा क्राइम न्यूज, सिवान रोड लूटकांड
#Chhapra #Siwan #CrimeNews #LootCase #DaudpurPolice #Ekma #SaranNews #BiharCrime #BreakingNews

