मारपीट की घटना पर सारण पुलिस ने सोशल मीडिया अफवाहों का किया खंडन
सारण (बिहार): बनियापुर थाना क्षेत्र के परसा टोला में 24 नवंबर की रात हुई मारपीट की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ पोस्टें प्रसारित की जा रही हैं। इन पोस्टों में घटना को विशेष राजनीतिक पार्टी को वोट देने के कारण उत्पन्न द्वेष के रूप में दर्शाया गया है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया कि घटना प्रारंभिक रूप से व्यक्तिगत विवाद और कहासुनी के कारण हुई थी, और इसका राजनीति या जातीय तनाव से कोई प्रमाणित संबंध नहीं मिला है।
मृतक अनुज कुमार के परिजनों ने 25 नवंबर को बनियापुर थाना को आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया कि 24 नवंबर की रात करीब 08 बजे अनुज कुमार पर एक नामजद और पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता जयप्रकाश प्रसाद पर भी हमला किया गया। मामले में बनियापुर थाना कांड संख्या 509/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उपचार के दौरान कल अनुज कुमार की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद प्राथमिकी में संबंधित कठोर धाराओं को जोड़ा गया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गहन कार्रवाई जारी है। 28 नवंबर को मृतक के परिजनों ने शिकायत में यह संशोधन जोड़ने का अनुरोध किया कि घटना किसी राजनीतिक पार्टी को वोट देने को लेकर उत्पन्न द्वेष के कारण हुई। पुलिस ने इस दावे की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और इस क्रम में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सारण पुलिस ने जनता और मीडिया से अपील की है कि इस संवेदनशील घटना को लेकर अविश्वसनीय या राजनीति/जातीय तनाव फैलाने वाली सामग्री का प्रसार न करें। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाना दंडनीय है, और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।

